छपरा में बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल, दो का हाथ कटा, हालत गंभीर

-सारण जिले के मशरक-मलमलिया एसएच- 73 पर बहरौली गांव के पास हुई घटनाछपरा: सारण जिला के मशरक-मलमलिया एसएच- 73 पर बहरौली गांव में बस पलटने से उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना रविवार की सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. यात्रियों से भरी हिमगिरि ट्रैवल्स की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 10:20 AM

-सारण जिले के मशरक-मलमलिया एसएच- 73 पर बहरौली गांव के पास हुई घटना
छपरा:
सारण जिला के मशरक-मलमलिया एसएच- 73 पर बहरौली गांव में बस पलटने से उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना रविवार की सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. यात्रियों से भरी हिमगिरि ट्रैवल्स की बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. इसी बीच यह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां इलाज किया जा रहा है. इस बस दुर्घटना में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि सदर अस्पताल के चिकित्सक मो शमीम ने बताया कि दोनों की स्थिति काफी गंभीर है. इन्हें पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.

दोनों गंभीर रूप से घायल यात्रियों का हाथ कटा

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जिन दो यात्रियों को इलाज के लिये लाया गया ही उनकी स्थित बेहद नाजुक है. दोनों का बायां हाथ कट गया है. वहीं सिर में भी काफी चोट आयी है. दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दोनों की पहचान गोपालगंज जिले के विश्वम्भरपुर सलेमपुर निवासी जवाहर राम के पुत्र चंदन राम तथा गोपालगंज जिले के गोपालपुर मौनिया चौक निवासी बुनिलाल चौरसिया के पुत्र सुरेन्द्र चौरसिया के रूप में की गयी है. चंदन राम पटना नेवी की परीक्षा में शामिल होने जा रहा था जबकि सुरेंद्र किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बस से पटना जा रहे थे. अन्य घायलों में सरिता देवी विजयहाता सीवान, पप्पू सिंह चैनपट्टी गोपालगंज, बिनीता देवी पचैनपट्टी गोपालगंज, धनंजय शर्मा बरदहिया मढौरा, मो कासिम कोड़र थावे गोपालगंज ,मोहन मांझी थावे, कृष्णा नंद यादव उपर छंटा थावे तथा रोहित कुमार बरहनी बाजार सीवान शामिल हैं.

घायलों के नाम

चंदन राम (20), पिता जवाहर राम ,सलेपुर थाना ,बिसंबरपुर, गोपालगंज

सरिता देवी (27) पति रीतलाल पासवान, बिजयहाता, सिवान

पप्पु सिंह (30) पिता बिनोद सिंह ,चैनपट्टी थाना ,गोपालगंज

बिनीता देवी (30 )पति पप्पु सिंह, चैपपट्टी, गोपालगंज

सुरेन्द्र चौरसिया (49) पिता बुन्नीलाल चौरसिया ,गोपालगंज ,मौनिया चौक

धनंजय शर्मा (36) पिता सच्चिदानंद शर्मा, बरदहिया, मढौरा ,सारण

म. कासिम (60 )पिता फैजुल्लाह हुसेन केसर, कोड़र थाना, थावे ,गोपालगंज

मोहन मॉझी (40) पिता विश्वनाथ मॉझी

उदंत राय के ,बंगरा थावे, गोपालगंज

कृष्णा नंद यादव (31) पिता वकील यादव, उपर छंटा, थाना थावे

रोहित कुमार (18) पिता धर्मनाथ भगत ,बरहनी बाजार ,थाना सिवान

Next Article

Exit mobile version