आर्थिक तंगी के कारण 18 घंटे तक पड़ा रहा वृद्ध महिला का शव, थक हार कर ग्रामीणों ने नदी में बहाया

– कबीर अंत्येष्टि के रुपये के लिए गुहार लगाते रहे ग्रामीण– बीडीओ ने कहा पंचायत सेवक को रुपये देने का दिया गया है आदेश छपरा : बिहार के छपरा में जलालपुर प्रखंड के अनवल में एक गरीब लाचार महिला का शव 18 घंटे तक उसके घर में पड़ा रहा, ताकि प्रशासन की ओर से कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 12:13 PM

– कबीर अंत्येष्टि के रुपये के लिए गुहार लगाते रहे ग्रामीण
– बीडीओ ने कहा पंचायत सेवक को रुपये देने का दिया गया है आदेश

छपरा : बिहार के छपरा में जलालपुर प्रखंड के अनवल में एक गरीब लाचार महिला का शव 18 घंटे तक उसके घर में पड़ा रहा, ताकि प्रशासन की ओर से कुछ मुआवजा मिल जाये. तब शव की अंत्येष्टि हो सके. अगल-बगल वाले जब प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों को मोबाइल से इसकी खबर देते हैं तो साहब झुंझलाहट में समस्या का निदान करने के बजाये टाल-मटोल करने लगे. इसे प्रशासनिक संवेदनहीनता कहें या अधिकारियों की लुंज-पुंज कार्यशैली.

मामला प्रखंड के अनवल पंचायत के अनवल गांव का है. जहां के मृतका जानकी कुंवर का शव 18 घंटे तक इस कारण उसके घर में पड़ा रहा. ताकि कबीर अंत्येष्टि का पैसा मिल जाये कि दाह संस्कार हो जाये. मृतका का परिवार बेहद गरीब है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 70 वर्षीय जानकी कुंवर की मौत शुक्रवार की शाम में ही हो गया था. उसके घर में मात्र एक पुत्र अशोक कुमार साह ही है. आसपड़ोस के लोगों ने कबीर अंत्येष्टि के रुपये के लिए पंचायत सचिव से लेकर बीडीओ तक गुहार लगायी गयी. जब कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर शव को नदी में बहा दिया.

मालूम हो कि मृतका जानकी कुंअर के पति स्व कृष्णा नंद साह की मौत 15 वर्ष पहले ही हो गया है. महिला का एक पुत्र अशोक कुमार साह है. जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है. उसे भी दो पुत्री ही है. इस संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि महिला की मौत की सूचना गांव वालों ने दी थी. पंचायत सेवक को कबीर अंत्येष्टि के रुपये देने के लिए निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें… मां की गोद से छीन नवजात को जमीन पर पटका, मौत

Next Article

Exit mobile version