दुकानों और आॅफिस में टीवी से चिपके दिखे लोग

छपरा : आतंकियों के सफाये को लेकर हुई इस कार्रवाई की खबर और इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी लेने की उत्सुकता लोगों में रही. शहर के हथुआ मार्केट, सलेमपुर, सरकारी बाजार आदि जगहों पर जिन दुकानों में टीवी सेट मौजूद था वहां दुकानदार से लेकर ग्राहक तक अपनी सेना के इस कार्रवाई से जुड़ी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 12:17 AM
छपरा : आतंकियों के सफाये को लेकर हुई इस कार्रवाई की खबर और इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी लेने की उत्सुकता लोगों में रही. शहर के हथुआ मार्केट, सलेमपुर, सरकारी बाजार आदि जगहों पर जिन दुकानों में टीवी सेट मौजूद था वहां दुकानदार से लेकर ग्राहक तक अपनी सेना के इस कार्रवाई से जुड़ी जानकारी लेने के लिए उत्सुक दिखे.
वहीं कार्यालयों में भी अधिकतर कर्मचारी इस एयर स्ट्राइक की पल-पल की जानकारी लेते दिखे. घर में गृहिणियों ने भी डेली शॉप को छोड़ भारतीय सेना द्वारा दिये गये इस मुंहतोड़ जवाब से जुड़ी खबर ही देखना जरूरी समझा
सोशल मीडिया पर युवाओं ने बढ़ाया सेना का हौसला : सुबह जैसे ही सारण के लोगों को पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के ऊपर एयर स्ट्राइक कर उनके ठिकानों को तहस-नहस करने की जानकारी मिली सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ने लगी. युवा वर्ग जमकर भारतीय वायुसेना की हौसला अफजाई कर रहा था. कई युवाओं ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सेना को आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर देना चाहिए.
जिस प्रकार आतंकियों को जवाब दिया गया है वैसे ही लगातार कार्रवाई कर आतंक का समूल नाश कर देना चाहिए. कुछ युवाओं ने लिखा कि अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध होगा और देश को हमारी जरूरत पड़ी तो कभी पीछे नहीं हटेंगे. जरूरत पड़ी तो देश के लिए खून का एक-एक कतरा बहा देंगे.

Next Article

Exit mobile version