युवाओं ने जुलूस निकाल जतायी खुशी

छपरा : पीओके में आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला भी ले लिया है. देश भर में इस स्ट्राइक के बाद खुशी है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा पीओके में आतंकियों के सबसे बड़े ठिकाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 12:18 AM
छपरा : पीओके में आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला भी ले लिया है. देश भर में इस स्ट्राइक के बाद खुशी है. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा पीओके में आतंकियों के सबसे बड़े ठिकाने को तबाह करने की खबर आने के बाद छपरा में भी विभिन्न संगठनों ने व आम लोगों ने खुशी जाहिर की है.
मंगलवार की दोपहर युवाओं ने नगर निगम परिसर से जुलूस निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाये. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनायीं. युवाओं ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मारा है. पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. सेना ने आतंकियों के नापाक इरादों पर पानी फेरने का काम किया है.
नगर निगम परिसर से निकलकर यह जुलूस थाना चौक होते हुए साहेबगंज डाकघर के रास्ते मोना चौक होकर वापस नगरपालिका चौक पहुंचा. इस दौरान कई युवाओं ने भारतीय तिरंगे को आसमान में लहराकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये. वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र चौहान आदि ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version