सारण जिले में गड़खा के कदना बाजार की घटना, इलाहाबाद बैंक के 48 लाख लूटे, गार्ड को मारकर किया घायल

20 राउंड फायरिंग भी की गार्ड को हथियार के बट से मारकर किया घायल कैश लेकर भाग रहे अपराधियों पर बैंक के गार्ड ने की फायरिंग, तो अपराधियों ने छीनी बंदूक गड़खा (सारण) : गड़खा थाने के कदना बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा से छह अपराधियों ने बुधवार को 48 लाख रुपये लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 8:12 AM

20 राउंड फायरिंग भी की गार्ड को हथियार के बट से मारकर किया घायल

कैश लेकर भाग रहे अपराधियों पर बैंक के गार्ड ने की फायरिंग, तो अपराधियों ने छीनी बंदूक

गड़खा (सारण) : गड़खा थाने के कदना बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा से छह अपराधियों ने बुधवार को 48 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की और कैश वैन के चालक को हथियार के बट से मार कर घायल कर दिया. वहीं, गार्ड की बंदूक छीन ली.

घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे आराम से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा के एक कर्मचारी व गार्ड निजी वाहन से छपरा स्थित आइडीबीआइ की मुख्य शाखा से कैश लेकर दोपहर 1:55 बजे बैंक के नीचे पहुंचे. इसके बाद कर्मचारी गार्ड व चालक के साथ बैंक के अंदर जाने के लिए सीढ़ियों की तरफ बढ़े. इसी दौरान पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर उनके हाथ से 48 लाख रुपये से भरे कैश बॉक्स को छीन लिया.इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने कैश वैन का चालक कदना निवासी कौशल कुमार को हथियार के बट मार कर घायल दिया.

वहीं, तीन अन्य अपराधी बैंक के नीचे सड़क पर फायरिंग करते रहे. अपराधी करीब 10 मिनट तक कदना बाजार में रहे. इसके बाद तीन बाइकों से छह अपराधी जब कैश बॉक्स को ले जा रहे थे, तभी बैंक के गार्ड अशोक सिंह ने अपराधियों की तरफ अपनी बंदूक से फायरिंग की.

इसके बाद अपराधियों ने गार्ड से बंदूक छीन ली और उन्हें धक्का मार कर गिरा दिया. गार्ड के साहस को देख बाजारवासी भी ईंट-पत्थर लेकर अपराधियों की तरफ पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन, अपराधी रुपये से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने गार्ड से छीनी हुई बंदूक को बैंक से कुछ दूर आगे सड़क पर फेंक दिया.

घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर घटना की विस्तृत जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पाकर डीआइजी विजय कुमार सिन्हा, एसपी हरकिशोर राय, एएसपी अजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे और बैंककर्मियों से विस्तृत जानकारी ली. पुलिस की टीम ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

फ्लैश बैक

24 जुलाई, 2012 : सोनपुर के गंडक पुल के पश्चिमी हाजीपुर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से कैश लेकर आ रहे कैश वैन से 70 लाख की लूट

तीन अप्रैल, 2013 : पंजाब नेशनल बैंक के 1.25 करोड़ रुपये बनियापुर-पैगंबरपुर मार्ग पर लूट लिये गये थे

14 मई, 2018 : वैशाली जिले के महुआ शाखा से अपराधियों ने 20 लाख रुपये लूट लिये थे.

Next Article

Exit mobile version