सदन में 11 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में उठाया हाथ
तरैया : प्रखंड की तरैया पंचायत के उपमुखिया पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उपमुखिया अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहीं. तरैया के ग्राम पंचायत भवन खराटी में सोमवार को तरैया मुखिया बबिता देवी की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक की गयी. अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में पर्यवेक्षक रूप में प्रखंड सांख्यिकी […]
तरैया : प्रखंड की तरैया पंचायत के उपमुखिया पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उपमुखिया अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहीं. तरैया के ग्राम पंचायत भवन खराटी में सोमवार को तरैया मुखिया बबिता देवी की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक की गयी. अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में पर्यवेक्षक रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कौशल किशोर गुप्ता, पंचायत सचिव सर्फुद्दीन अंसारी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए तरैया थाना पुलिस तैनात थी.
पर्यवेक्षक श्री गुप्ता बताया कि 15 सदस्यीय वार्ड सदस्यों ने तरैया उपमुखिया लीला देवी के खिलाफ अविश्वास लगाया था जिसमें 11 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास के पक्ष में हाथ उठाकर समर्थन किया. वहीं चार वार्ड सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे. अविश्वास के दौरान उपमुखिया अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहीं. तरैया प्रखंड में पहली बार उपमुखिया पर अविश्वास लगा.
अविश्वास के पक्ष में सदन में उपस्थित वार्ड सदस्यों में वार्ड संख्या एक के राजू कुमार, वार्ड 15 के नितेश कुमार शर्मा, छह के भूषण मांझी, 14 के रंजीत ठाकुर, नौ की निर्मला देवी, तीन ज्ञांती देवी, पांच की चंद्रावती देवी, 10 की मीना देवी, दो पिंकी देवी व सात के मुन्ना सिंह ने अविश्वास के पक्ष में समर्थन किया.
वहीं सदन से अनुपस्थित वार्ड सदस्यों में उपमुखिया लीला देवी, वार्ड 12 के राजेश साह, 13 की रामावती देवी, आठ के अजय सिंह शामिल थे. उपमुखिया के अपदस्थ होने के बाद अब चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी.