दहेज को ले जहर खिला विवाहिता की हत्या

छपरा : दहेज में नकद व वाहन नहीं मिलने पर पति व ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर देने का मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने दर्ज कराया है. इसमें सोनपुर नखास चौक में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 6:44 AM
छपरा : दहेज में नकद व वाहन नहीं मिलने पर पति व ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर देने का मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है.
उक्त मामले को सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने दर्ज कराया है. इसमें सोनपुर नखास चौक में रहने वाले अपने दामाद किसलय श्रीवास्तव, उसके पिता वीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मां मालती देवी समेत सात परिजनों को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि उनकी पुत्री वंदना उर्फ रूबी की शादी किसलय के साथ हुई थी.
उनके दामाद व परिजन पांच लाख नकद व चार चक्का वाहन के लिए वंदना पर दबाव देते थे . मांग पूरी नहीं होने पर सबों ने मिलकर उसे जहर दे दिया और हालत गंभीर होने पर उन्हें फोन से सूचना दी कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. जब वे लोग वहां गये तो रूबी के मुंह से झाग निकल रहा था. उसे तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये.

Next Article

Exit mobile version