21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में नाविकों से पुलिस के विवाद में डूबा, दूसरा घायल

सोनपुर : गंगा नदी में पुलिस के साथ नाविकों के साथ हुआ विवाद जंगल में आग की तरह फैल गया. सोनपुर थाने के सबलपुर दियरा के चहारम निवासी परशुराम राय के पुत्र सूर्य देव राय एवं शिव कुमार राय अपनी नाव से बुधवार की संध्या दीघा से सोनपुर की ओर आ रहे थे. इसी बीच […]

सोनपुर : गंगा नदी में पुलिस के साथ नाविकों के साथ हुआ विवाद जंगल में आग की तरह फैल गया. सोनपुर थाने के सबलपुर दियरा के चहारम निवासी परशुराम राय के पुत्र सूर्य देव राय एवं शिव कुमार राय अपनी नाव से बुधवार की संध्या दीघा से सोनपुर की ओर आ रहे थे.

इसी बीच गंगा नदी में निगरानी कर रही पुलिस की नजर गंगा में चल रही नाव पर पड़ी. पुलिस ने नावों का पीछा करना शुरू कर दिया फिर क्या था सभी नाविक अपनी-अपनी नावों को लेकर भागने लगे. शिव कुमार राय व सूर्यदेव राय दोनों भाई अपनी खाली नाव को लेकर आ रहे थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
नाव पर सवार दोनों भाइयों और पुलिस के बीच बाता-बाती बढ़ते-बढ़ते हाथापाई की नौबत आ गयी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि सूर्य देव राय को चोटें आयीं जबकि शिव कुमार राय गंगा नदी में डूब गये. घायल सूर्य देव राय का इलाज सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
सूर्य देव राय ने आरोप लगाया कि पुलिस के धक्का देने के कारण मेरा भाई गंगा नदी में गिर पड़ा. उसका कोई अता-पता नहीं चला है. मेरे भाई की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी है. इस संबंध में सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि पुलिस के धक्का देने के कारण सोनपुर थाना क्षेत्र के चहारम निवासी शिव कुमार राय की मौत हो गयी है.
उन्होंने सरकार से इसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती सूर्य देव राय का कहना है कि पुलिस कहां की थी उन्हें भी पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें