13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरकत में आया प्रशासन, हटाये गये बैनर-पोस्टर

अमनौर/मांझी : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अमनौर प्रखंड में हटने लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर पोस्टर रविवार की शाम चुनाव आयोग द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार की सुबह से ही स्थानीय प्रशासन इस मामले में गंभीर दिख रही है. डीएम , सारण के निर्देश पर संपत्ति निरुपम […]

अमनौर/मांझी : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अमनौर प्रखंड में हटने लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर पोस्टर रविवार की शाम चुनाव आयोग द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार की सुबह से ही स्थानीय प्रशासन इस मामले में गंभीर दिख रही है.
डीएम , सारण के निर्देश पर संपत्ति निरुपम अधिनियम के तहत अमनौर सीओ सुशील कुमार पुलिसकर्मी के साथ प्रखंड के विभिन्न जगहों पर लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर व पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया है. जहां प्रखंड के अमनौर बाजार, भेल्दी, जलालपुर, कटसा, ग्यासपुर, रायपुरा व अन्य गांवों में जाकर उपरोक्त कार्यवाई की जा रही है.
अमनौर सीओ सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मांझी संवाददाता के अनुसार आचार संहिता लागू होते ही अधिकारी इसका पालन करने में लग गये है. बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा, सीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र देर रात से ही विभिन्न पार्टियों की लगी बैनर पोस्टर हटवाने में लगे रहे. प्रखंड में बैनर हटवाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
सभी चौक चौराहों और सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे बड़े-बड़े होडिंग हटने लगे है. बाजार के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लगे हुए विशालकाय होडिंग पोस्टर और बैनर को नष्ट कर दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें