जीएम के आदेश की आरा जंक्शन पर उड़ रहीं धज्जियां

आरा : हाजीपुर मध्य पूर्व जोन के महाप्रबंधक के दिये गये सख्त आदेश के महीनों बाद भी आरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर शेड नहीं लगने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:56 AM

आरा : हाजीपुर मध्य पूर्व जोन के महाप्रबंधक के दिये गये सख्त आदेश के महीनों बाद भी आरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर शेड नहीं लगने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बरसात के दिनों में भींगते हुए व गर्मी के दिनों में कड़ी धूप में ही ट्रेन को पकड़ने की विवशता है.

जाहिर हो कि गत वर्ष 1 अगस्त, 2018 को महाप्रबंधक का आरा जंक्शन स्टेशन पर आगमन हुआ था और उस वक्त रेल अधिकारियों को आदेश दिया था कि 12 अगस्त तक हर हाल में प्लेटफाॅर्म नंबर एक और दो पर नये टीन का शेड लग जाना चाहिए. लेकिन आश्चर्य की बात है कि स्थानीय रेलवे अधिकारी उनके आदेश को आज भी ठेंगा दिखा रहे हैं.
यह भी विदित हो कि रेलवे स्टेशन पर 20 वर्ष पहले सीमेंट की बनी एस्बेस्टस के शेड की जगह सौंदर्यीकरण योजना में आधुनिक टीन की शेड प्लेटफार्म नंबर-एक व दो पर लगायी जानी है. इनमें प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर कुछ जगहों पर नये टीन का शेड लगाया भी जा चुका है लेकिन बहुत जगह अब भी बाकी है.
ऐसे में प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं होने से यात्रियों को गर्मी की तीखी धूप और बरसात के दिनों में भींगते हुए खड़े होकर ट्रेन पकड़ने के सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं है. जबकि रेलवे द्वारा हमेशा यात्रियों को सुविधाजनक आसान रेल सफर कराने के दावे किये जाते हैं लेकिन रेलवे के इन दावों पर सवालिया निशान लग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version