अपराधियों ने युवक को मारी गोली
छपरा : भगवान बाजार थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. युवक को गोली मारने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गये. पैर में गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने जख्मी हालात में युवक को इलाज के लिए […]
छपरा : भगवान बाजार थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. युवक को गोली मारने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गये. पैर में गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने जख्मी हालात में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष देव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. घायल युवक बैंक कॉलोनी निवासी शीलानाथ चौबे का पुत्र अनुराग कुमार बताया गया है.
युवक ने बताया कि वह अपने घर के समीप खड़ा था तभी बाइक सवार दो युवक वहां आये और उस पर गोली चला दी. बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरे युवक ने अपना मुंह गमछा से ढक रखा था. इस कारण उन्हें पहचान नहीं सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवक अपराधी प्रवृत्ति का है. वह पहले भी जेल भी जा चुका है. मामले की जांच की जा रही है.