डीइओ ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण
हुलासगंज : जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या सागर सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले डीइओ ने उत्क्रमित मध्य वि सोहानी बिगहा का निरीक्षण किया. यहां मूल्यांकन और प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में चल रहे परीक्षा का अवलोकन करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद कन्दौल मध्य वि और […]
हुलासगंज : जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या सागर सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले डीइओ ने उत्क्रमित मध्य वि सोहानी बिगहा का निरीक्षण किया.
यहां मूल्यांकन और प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में चल रहे परीक्षा का अवलोकन करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद कन्दौल मध्य वि और संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया.
जहां संस्कृत विद्यालय में भवन के अभाव में पेड़ के नीचे कक्षा संचालन, शिक्षकों के बराबर अनुपस्थित रहने और विद्यालय में छात्रों की नगण्य उपस्थिति को देख कर इसे काफी गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही. हुलासगंज मध्य विद्यालय, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, बीआरसी का भी निरीक्षण डीइओ द्वारा किया गया. इस दौरान मूल्यांकन कार्य को देखा गया.
कहीं-कहीं शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर भी किया. कन्या विद्यालय हुलासगंज में शिक्षकों के गायब रहने और छात्रों की नगण्य उपस्थिति पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए कार्रवाई की बात बतायी. डीइओ के साथ बीइओ और अन्य लोग निरीक्षण में शामिल थे.