24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाएं दुकानदार
छपरा : हथुआ मार्केट के सभी दुकानदार को नगर निगम ने 24 घंटे के अंदर हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है. नगर निगम ने इस मार्केट के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि हथुआ मार्केट परिसर में कुछ लोगों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. 24 घंटे के […]
छपरा : हथुआ मार्केट के सभी दुकानदार को नगर निगम ने 24 घंटे के अंदर हथुआ मार्केट से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है. नगर निगम ने इस मार्केट के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि हथुआ मार्केट परिसर में कुछ लोगों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. 24 घंटे के भीतर ये सभी अतिक्रमण हटा लें. यदि 24 घंटे के भीतर इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर तुरंत अतिक्रमण हटवाया जायेगा. साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा.
इसके अलावा सुसंगत धाराओं के तहत अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि हथुआ मार्केट परिसर में जितने भी अवैध कब्जे हैं, निगम उन्हें तुरंत मुक्त करायेगा. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर बहुत जल्द हथुआ मार्केट को अतिक्रमण व अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले से ही अनाउंसमेंट करा कर सभी दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को आगाह किया गया है कि जिन भी दुकानदारों ने इस परिसर में अतिक्रमण फैला रखा है, वे यहां से अतिक्रमण हटा लें वरना इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
दुकानों के आवंटन दस्तावेजों की होगी जांच
थुआ मार्केट स्थित दुकानों के आवंटन की जांच शुरू की जायेगी. नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया है कि हथुआ मार्केट परिसर में स्थित दुकानों की सूची निकाली गयी है. अब सभी दुकानों के आवंटन पूर्व के आवंटन की जांच होगी. यह कार्य दो दिनों के भीतर शुरू कर दिया जायेगा.
दुकानदारों के आवंटन वैध हैं या अवैध इसकी जांच की जायेगी. यदि किसी दुकानदार के आवंटन दस्तावेज गड़बड़ पाये जायेंगे, तो ऐसी दुकानों को खाली कराया जायेगा. दस्तावेज गलत पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.
तीनों प्रवेश द्वारों पर है अतिक्रमण
आपको बता दें कि शहर के सबसे व्यस्ततम मार्केट में से एक हथुआ मार्केट पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है. इस मार्केट में प्रवेश करने के लिए तीन-तीन द्वार हैं. तीनों द्वारों के पास कई अवैध दुकानें खोल दी गयी हैं. इसके अलावा हथुआ मार्केट में स्थित दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर कई फुट आगे तक सामान रखकर अतिक्रमण फैलाया जा रहा है. जिस वजह से लोगों को चलने में भी समस्या होती है.
दुकान से कई फुट बाहर लगती हैं दुकानें : इस परिसर में पूरा स्पेस होने के बावजूद यहां जाम लगा रहता है. इसके जिम्मेदार यहां अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदार ही हैं. दुकानें रास्ते में लगने से लोगों के चलने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है.
साथ ही साथ यहां पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस वजह से गाड़ियां इधर-उधर खड़ी नजर आती हैं. इस वजह से यहां वाहनों से आने जाने वालों को काफी समस्या होती है.