मकेर में महिला की मौत के बाद लोगों ने पुल को िकया जाम

मकेर : जख्मी महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों तथा दर्जनों ग्रामीणों एनएच 723 हाइवे के फुलवरीया बाजार के समीप पुल को जाम कर दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीआजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 1:33 AM

मकेर : जख्मी महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों तथा दर्जनों ग्रामीणों एनएच 723 हाइवे के फुलवरीया बाजार के समीप पुल को जाम कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर गांव के उमेश सिंह की पत्नी सुनीता देवी बाइक से अपने दामाद के साथ मकेर बैंक जा रही रही थी कि फुलवरिया नहर सड़क से जैसे हाइवे पर पहुंची कि मकेर की तरफ से आ रहे तेज गति ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया.
बाजार के लोग जख्मी महिला को पीएचसी मकेर लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड दिया.
मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोग एनएच पर पहुंच बांस-बल्ला टायर जला जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ सीडी सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जाम को हटवाने की कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version