एसबीआइ ने दवा व्यापारी को दी बड़ी राहत
छपरा : भारतीय स्टेट बैंक छपरा स्थित राजश्री ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर को एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस द्वारा किये गये इंश्योरेंस के बदले 16,53,570 (सोलह लाख, तिरपन हजार पांच सौ सत्तर) का लाभ दिया गया. इस मौके पर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने बताया कि कुछ दिन पहले ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में चोरी हो […]
छपरा : भारतीय स्टेट बैंक छपरा स्थित राजश्री ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर को एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस द्वारा किये गये इंश्योरेंस के बदले 16,53,570 (सोलह लाख, तिरपन हजार पांच सौ सत्तर) का लाभ दिया गया.
इस मौके पर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने बताया कि कुछ दिन पहले ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में चोरी हो गयी थी, लेकिन राजश्री ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर ने एसबीआइ से म्यूनिसिपल चौक शाखा से बिजनेस लोन लिया था. इसका स्टॉक एसबीआइ से इंश्योर्ड था.
एसबीआइ जनरल इंश्योर्ड होने की वजह से पॉलिसी क्लेम का भुगतान जल्द से जल्द किया गया तथा विदित राशि का चेक राजश्री ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर राजीव कुमार को दिया गया. उन्होंने दूसरे व्यापारियों को भी एसबीआइ से लोन लेने तथा एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस से इंश्योरेंस कराने का आग्रह किया.
इसके अलावा एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा तथा हेल्थ बीमा भी कराता है. इस मौके पर एसबीआइ म्यूनिसिपल चौक के शाखा प्रबंधक संजय कुमार, क्रॉस सेलिंग मैनेजर दिनेश प्रसाद साह और अजीत सिंह तथा एसबीआइ जनरल से अनूप कुमार, ओमप्रकाश और अभिज्ञान शाखा के सदस्यों के साथ मौजूद थे.