19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा : पांच लाख 25 हजार के जाली नोट बरामद, पांच गिरफ्तार, UP और असम में खप चुके हैं एक करोड़ से ज्यादा नोट

छपरा : सारण पुलिस को नकली नोट बनानेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही […]

छपरा : सारण पुलिस को नकली नोट बनानेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सारण के एसपी हरि किशोर राय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि गुप्त सूचना पर गुरुवार की देर रात जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये. साथ ही मौके से प्रिंटर, पेपर के साथ-साथ बिना काटे गये नोट बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन जाली नोटों को खपाया जाना था. वह करीब एक माह से जाली नोटों के कारोबार में लिप्त थे. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इन जाली नोटों को बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और असम भेजा जाता था. अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा के जाली नोट बाजार में खपाये जा चुके हैं. एसपी ने कांड का उद्भेदन करनेवाली एसआईटी टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें