छपरा : सारण पुलिस को नकली नोट बनानेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
Police has arrested five people with fake Indian currency of face value Rs 5,25,000 in Chappra, Bihar pic.twitter.com/FUUzuXkAh7
— ANI (@ANI) April 4, 2019
सारण के एसपी हरि किशोर राय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि गुप्त सूचना पर गुरुवार की देर रात जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये. साथ ही मौके से प्रिंटर, पेपर के साथ-साथ बिना काटे गये नोट बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन जाली नोटों को खपाया जाना था. वह करीब एक माह से जाली नोटों के कारोबार में लिप्त थे. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इन जाली नोटों को बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और असम भेजा जाता था. अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा के जाली नोट बाजार में खपाये जा चुके हैं. एसपी ने कांड का उद्भेदन करनेवाली एसआईटी टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.