छपरा में सवा पांच लाख के नकली नोट बरामद, पांच गिरफ्तार, यूपी व असम तक नेटवर्क
छपरा : सारण पुलिस को नकली नोट बनानेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही […]
छपरा : सारण पुलिस को नकली नोट बनानेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सारण के एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात जिले के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये. साथ ही मौके से प्रिंटर, पेपर के साथ-साथ बिना काटे गये नोट बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन जाली नोटों को खपाया जाना था. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इन जाली नोटों को बिहार के अलावा यूपी और असम भेजा जाता था. अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा के जाली नोट बाजार में खपाये जा चुके हैं. एसपी ने कांड का उद्भेदन करनेवाली एसआइटी को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.