सारण : मोतिहारी होकर दिल्ली जायेंगी ट्रेनें, इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट, कई ट्रेनें हुईं रद्द

छपरा (सारण) : छपरा जंक्शन से होकर गुजरनेवाली दर्जनों ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये हैं. कई ट्रेनें अब छपरा के बदले दूसरे रूट से होकर चलायी जायेंगी. ट्रेनों के मार्ग में यह परिवर्तन 17 अप्रैल तक किया गया है. इस वजह से सीवान और मुजफ्फरपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 8:57 AM
छपरा (सारण) : छपरा जंक्शन से होकर गुजरनेवाली दर्जनों ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये हैं. कई ट्रेनें अब छपरा के बदले दूसरे रूट से होकर चलायी जायेंगी.
ट्रेनों के मार्ग में यह परिवर्तन 17 अप्रैल तक किया गया है. इस वजह से सीवान और मुजफ्फरपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. मार्ग परिवर्तन की वजह से छपरा होकर दिल्ली को जाने वाली कई मुख्य ट्रेनें अब अगले 10-12 दिनों तक छपरा होकर नहीं जायेंगी. इसी तरफ मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं.
मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली लगभग ट्रेनें हाजीपुर से ही शाहपुर पटोरी रूट से जायेंगी. आपको बता दें कि यात्री सुविधा में उन्नयन व परिचालन सुगमता के लिए पूर्व मध्य रेल के कुड़नी, गोरौल व भगवानपुर स्टेशनों पर विभिन्न तिथियों को इंटरलॉकिंग का कार्य होने है. इसके कारण सात से 17 अप्रैल 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी समस्तीपुर के स्थान पर हाजीपुर तक ही जायेगी.
इसी तरह सात से 17 अप्रैल तक 55021 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी समस्तीपुर के स्थान पर हाजीपुर से चलायी जायेगी. छपरा जंक्शन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. इस रूट से दिल्ली जाने वाली कई मुख्य ट्रेंने अब छपरा बदले मोतिहारी होकर चलायी जायेंगी.
दरभंगा से चलकर छपरा होकर दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को सात अप्रैल से 17 अप्रैल तक छपरा-सीवान रूट के बदले बापूधाम मोतिहारी- पनियह्वा के रास्ते नयी दिल्ली को जायेगी. इसके अलावा छपरा-सीवान के रस्ते न्यू जलपाइगुड़ी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12523 न्यू जलपाइगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 9, 13, व 16 अप्रैल को छपरा-सीवान के बदले मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
साथ ही वापसी यात्रा में 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस को 10 और 14 अप्रैल को छपरा- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुज्जफरपुर रूट पर चलायी जायेगी. 19602 न्यू जलपाइगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस को 15 अप्रैल के दिन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के स्थान पर मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर रुट पर चलायी जायेगी.
वहीं 13 अप्रैल को एक 19601 उदयपुर न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी. साथ ही 10 व 17 अप्रैल को 12407 न्यू जलपाइगुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा रूट के बदले मुजफ्फरपुर-पनीयहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

Next Article

Exit mobile version