नामांकन के लिए छह ड्रॉप गेट बनाये गये
छपरा (सदर) : लोकसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल को सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 16 अप्रैल से महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन को ले विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार नगरपालिका चौक से नगर थाना चौक तक छह अलग-अलग ड्रॉप गेट लगाने के साथ-साथ […]
छपरा (सदर) : लोकसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल को सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 16 अप्रैल से महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन को ले विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार नगरपालिका चौक से नगर थाना चौक तक छह अलग-अलग ड्रॉप गेट लगाने के साथ-साथ सभी ड्रॉप गेट पर वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है जिससे विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
महज तीन वाहनों के साथ ही अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के सौ मीटर की परिधि तक पहुंच सकते हैं :आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में आये वाहन एवं व्यक्ति के कारण निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसी स्थिति में ड्रॉप गेट के भीतर अभ्यर्थी के तीन वाहनों के ही प्रवेश की अनुमति होगी, जो 100 मीटर की परिधि में निर्वाची पदाधिकारी तक आ सकते हैं.
अभ्यर्थी, उनके प्रस्तावक और उनके साथ अनुमान्य वाहनों को ही समाहरणालय की ओर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. अन्य किसी भी वाहन के समाहरणालय-सदर अनुमंडल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं प्रस्तावक एवं प्रत्याशी के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी.
सदर एसडीपीओ तथा ट्रैफिक डीएसपी बने यातायात व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जारी आदेश में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लिए यातायात व्यवस्था के लिए यातायात डीएसपी इंद्रजीत बैठा तथा 20 सारण लोस निर्वाचन क्षेत्र के लिए एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
ये पदाधिकारी किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी, विधि व्यवस्था तथा निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य किसी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक सहित अधिक से अधिक पांच व्यक्ति को ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जाने की अनुमति होगी.
इन स्थानों पर ड्रॉप गेट तथा मजिस्ट्रेट होंगे तैनात
नगर थाना चौक पर ए वन से ए टू तक बने ड्रॉप गेट पर वरीय उप समाहर्ता नरेंद्र मोहन झा, सदर सीओ मो. इसमाइल तथा पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार की तैनाती की गयी थी.
नगरपालिका चौक पर ड्रॉप गेट नंबर तीन से चार पर डीडब्ल्यूओ शशिभूषण सिंह, जलालपुर सीओ धनंजय कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश चौधरी लगाये गये हैं.
समाहरणालय के मुख्य द्वार बी पर डीपीओ एमडीएम सुनील कुमार गुप्ता, सदर सीओ पंकज कुमार, पुलिस निरीक्षण सुधीर कुमार टू की तैनाती होगी.
समाहरणालय के दक्षिण द्वार पर डीटीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ रिविलगंज राजीव रंजन पाठक, पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र शर्मा के साथ पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
जिलाधिकारी सह 19 महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय प्रकोष्ठ के मुख्य द्वार पर सदर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुमन कुमार साह, सदर सीओ रमण कुमार सिन्हा, सअनि ओमप्रकाश यादव की तैनाती की गयी है.
अपर समाहर्ता सह 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार के कार्यालय प्रकोष्ठ के मुख्य द्वार पर डीएसओ अरुण कुमार सिंह, नगरा सीओ मुन्ना कुमार तथा सअनि राजीव कुमार रंजन की तैनाती पुलिस बल के साथ की गयी है.