नामांकन को ले पूरे दिन लगे रहे पदाधिकारी-कर्मचारी

छपरा (सदर) : 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार 10 अप्रैल से होने वाले नामांकन को ले एडीएम कार्यालय परिसर को पूरी तरह सजाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरुण कुमार के कार्यालय कक्ष के सामने बड़े बैनर पर निर्वाची पदाधिकारी 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगे होने के अलावा एडीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 12:54 AM

छपरा (सदर) : 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार 10 अप्रैल से होने वाले नामांकन को ले एडीएम कार्यालय परिसर को पूरी तरह सजाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरुण कुमार के कार्यालय कक्ष के सामने बड़े बैनर पर निर्वाची पदाधिकारी 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगे होने के अलावा एडीएम कार्यालय से सटे हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है.

इसमें हेल्प डेस्क से जुड़े पदाधिकारी अभ्यर्थियों के कागजात के संबंध में किसी भी प्रकार के समस्या का समाधान करेंगे. नामांकन कार्यालय अवधि में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा.
तीन बजे तक जो अभ्यर्थी कार्यालय परिसर में पहुंच जायेंगे, उन्हें नामांकन की अनुमति होगी. नामांकन को ले सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबद्ध किये गये कर्मचारी व पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे. वहीं पूरे समाहरणालय परिसर में बैरिकेडिंग के अलावा जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
सारण के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में इन पदाधिकारियों की भूमिका:नामांकन को ले निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरुण कुमार की सहायता के लिए सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, एडीएम विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, डीसीएलआर सोनपुर शिवरंजन, एसडीओ सोनपुर शंभूशरण पांडेय, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के इआरओ भी हैं, उन्हें तैनात किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में डीएसओ अरुण कुमार सिंह, सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह को तैनात किया गया है.
शहर के तीन थाना क्षेत्रों के लिए अलग-अलग गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात:सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने 10 से 26 अप्रैल तक सारण तथा महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन को ले शहर के तीनों थाना क्षेत्रों के लिए गश्ती दल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है जिन्हें नामांकन अवधि में शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण का दायित्व भ्रमणशील करना होगा.
सदर एसडीओ श्री मिश्रा ने नगर थाना क्षेत्र के लिए श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम को, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लिए पीओ संजीव कुमार सिंह तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लिए सदर सीडीपीओ की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं पदाधिकारियों के साथ एएसआइ की भी तैनाती की गयी, जिससे नामांकन के दौरान किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
नामांकन अवधि में यातायात की नयी व्यवस्था निर्धारित
डीएम, एसपी के संयुक्त आदेश के अनुसार थाना चौक से वाहनों को सीधे साहेबगंज होते हुए मौना चौक की तरफ जाने की अनुमति होगी. नगरपालिका चौक से अथवा थाना चौक से पदाधिकारियों के तथा नाम निर्देशन करने वाले अभ्यर्थियों के तीन वाहनों की ही प्रवेश की अनुमति होगी.
अन्य कोई भी वाहन किसी भी परिस्थिति में समाहरणालय की ओर नहीं जायेंगे. नगरपालिका चौक से वाहन सीधे मौना चौक होते गांधी चौक की ओर जायेंगे.
शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश 10 से 23 अप्रैल तक सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक नहीं होगा. ट्रैफिक डीएसपी शहर में आनेवाले भारी वाहनों का परिचालन बाइपास होते करायेंगे. शहर में छोटे वाहनों का परिचालन दारोगा राय चौक से थाना चौक अथवा नगरपालिका चौक होते किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version