बड़ा रेल हादसा टला : पोकलेन मशीन से जा टकरायी पैसेंजर ट्रेन

सारण : बिहार के सारण में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना सहदेई रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के बीच बरौनी-सोनपुर पैसेंजर गाड़ी सहदेई पार करनेके दौरान रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगी पोकलेन मशीन ट्रेन से टकरा गयी. ट्रेन और पोकलने मशीन की टक्कर से अफरा-तफरी मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 12:22 PM

सारण : बिहार के सारण में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना सहदेई रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के बीच बरौनी-सोनपुर पैसेंजर गाड़ी सहदेई पार करनेके दौरान रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगी पोकलेन मशीन ट्रेन से टकरा गयी. ट्रेन और पोकलने मशीन की टक्कर से अफरा-तफरी मच गयी.

जानकारी के मुताबिक, हादसेमें कई रेल यात्रियों को हल्की चोटेंआने की खबर है. वहीं, घटनाको लेकर आक्रोशित लोगों ने मौके पर हंगामा किया.मीडियारिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पोकलेन मशीन में लोगों ने तोड़फोड़ भी की. आक्रोशितों के बवाल को देख दोहरीकरण कार्य में लगे कर्मी मौके से फरार हो गये.

उधर, स्थानीय लोगों के मुताबिक जेसीबी मशीन का अगला हिस्सा ट्रेन के इंजन से टकराते हुए कई डब्बों से भी टकरा गया.इससे बोगी के खिड़की के समीप बैठे रेल यात्रियों चोटें आयीं. इससे पहले फरवरी माह में भी सहदेई स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ था जिसमेंपांच लोगों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version