वैशाली एक्सप्रेस में बरामद हुए 73 स्मार्टफोन आरपीएफ पोस्ट पर आकर ले जाने की अपील
छपरा : 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस में स्कॉर्ट के दौरान मिले 73 स्मार्टफोन को लेकर आरपीएफ ने सूचना देते हुए कहा है कि यह स्मार्ट फोन जिस किसी भी यात्री का है, वो छपरा जंक्शन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट से आकर ले जा सकते हैं. वहीं, नियत समय के उपरांत उक्त सभी मोबाइल को एलपीओ […]
छपरा : 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस में स्कॉर्ट के दौरान मिले 73 स्मार्टफोन को लेकर आरपीएफ ने सूचना देते हुए कहा है कि यह स्मार्ट फोन जिस किसी भी यात्री का है, वो छपरा जंक्शन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट से आकर ले जा सकते हैं. वहीं, नियत समय के उपरांत उक्त सभी मोबाइल को एलपीओ में जमा कर दिया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले महिला सात मार्च को गोरखपुर इस्ट स्कॉर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या 12554 डाउन में स्कॉर्ट के दौरान विभिन्न कंपनियों (सैमसंग, नोकिया, एमआइ, मोटेरोला, वीवो, रियल मी, लेनोवो, एप्पल, आइटेल, स्पाइस, लाइफ, एलजी, ओप्पो, माइक्रोमैक्स, जिओनी, लावा के 73 स्मार्ट फोन लावारिस हालत में पाये गये थे, जिसे आवश्यक कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन को सुपुर्द किया गया था.
इस संबंध में जीआरपी छपरा से पता किया गया तो उक्त सामान के संबंध में किसी यात्री द्वारा कोई सूचना या रिपोर्ट नहीं लिखायी गयी है. इसको लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि यदि ये स्मार्ट फोन किसी यात्री का हो, तो उचित प्रमाण के साथ अपना मोबाइल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन से प्राप्त कर सकते हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ये सारे मोबाइल पुराने हैं. किस मकसद से इसे ले जाया जा रहा था. इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है.