धूमधाम से मनायी गयी महावीर जयंती

छपरा/बनियापुर : राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से महावीर जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर स्वामी महावीर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम स्थान वर्ग दशम की तृप्ति कुमारी, द्वितीय स्थान वर्ग नवम की अंकिता, तृतीय स्थान वर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 7:14 AM

छपरा/बनियापुर : राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से महावीर जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर स्वामी महावीर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम स्थान वर्ग दशम की तृप्ति कुमारी, द्वितीय स्थान वर्ग नवम की अंकिता, तृतीय स्थान वर्ग नवम की अनामिका कुमारी तथा चतुर्थ स्थान वर्ग नवम की आर्य ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ज्योति सहाय, सुनीता सिंह, अलका सहाय एवं विभा सिंह थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उषा देवी ने की. मंच संचालन यशपाल कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने स्वागत गीत से की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विष्णु प्रिया ने किया. वहीं थियोसॉफिकल सोसाइटी के मुख्य हॉल में भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अाध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला गया.
समारोह की शुरुआत सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा की गयी. मनोरंजन कुमार सिन्हा, डॉ रामबाबू प्रसाद, लालकेश्वर बैठा, भरत सिंह, डॉ मृदुल शरण, अभय कुमार जैन आदि उपस्थित थे. बनियापुर संवादाता के अनुसार प्रखंड के कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी महावीर जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
इस दौरान भगवान महावीर की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके बताये मार्गों पर चलने का सकंल्प दिलाया गया. एचएम सचिदानंद शर्मा ने बताया कि महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वे और अंतिम तीर्थंकर थे, जिनका जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था.

Next Article

Exit mobile version