सड़क दुर्घटना में दो गंभीर जख्मी घायलों को पटना किया गया रेफर

तरैया : भटौरा गांव निवासी व राजद के सक्रिय कार्यकर्ता विनोद राय व उनके साथी जितेंद्र कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों व्यक्ति एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि भेल्दी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:10 AM

तरैया : भटौरा गांव निवासी व राजद के सक्रिय कार्यकर्ता विनोद राय व उनके साथी जितेंद्र कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों व्यक्ति एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि भेल्दी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

जानकारी के अनुसार गत 21 अप्रैल को भटौरा गांव से बरात भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा मानपुर गयी हुई थी. इसमें शामिल होने विनोद राय व जितेंद्र कुमार सिंह बाइक से गये हुए थे. बरात में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. कि भेल्दी चौक के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को ठोकर मार दी.
जख्मी दोनों व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल छपरा भिजवाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों जख्मी व्यक्ति पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मौत से जूझ रहे हैं.
घटना की सूचना पाकर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के सचिव डॉ. मनोज कुमार पंडित, अजय कुमार सिंह ने पीएमसीएच में जख्मी व्यक्तियों व उनके परिजनों से मुलाकात की. अमनौर विधायक ने श्री तिवारी ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा सरकारी तौर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं.
वही घटना को लेकर तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय, आपदा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवींद्र राय, युवा राजद अध्यक्ष शशि रंजन यादव, नीरज सिन्हा ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Next Article

Exit mobile version