बिहार : शादी समारोह से लौट रही बस पलटी, एक की मौत, दो दर्जन यात्री घायल

– बाइक सवार को बचाने में हुई दुर्घटना– छपरा के चनचौरा के पास हुई दुर्घटना छपरा : बिहार के छपरा में बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा जमुना मुसेहरी के पास यात्रियों से भरी बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 4:38 PM

– बाइक सवार को बचाने में हुई दुर्घटना
– छपरा के चनचौरा के पास हुई दुर्घटना

छपरा : बिहार के छपरा में बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा जमुना मुसेहरी के पास यात्रियों से भरी बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार को बचाने के दौरान बस के पलट जाने दो दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गये. मृतक की पहचान तरैया थानाक्षेत्र के हीरा महतो के 22 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है. सभी घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस शादी समारोह में शामिल यात्रियों को लेकर लौट रही थी. शहर के एक निजी विवाह भवन में मंगलवार को पानापुर के धोबावल निवासी प्रमोद श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. वर और वधु पक्ष अपने-अपने परिजनों के साथ समारोह के शामिल हुए थे. बुधवार को बेटी की विदाई करने के बाद वधु पक्ष रिजर्व किये गये यात्री बस (संजीव ट्रेवल्स) से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में चनचौरा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ व मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version