जिले में 78,351 सीटें, मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए 54,596 छात्र-छात्राएं

छपरा : जिले के सभी इंटर कॉलेजों व प्लस टू विद्यालयों में नामांकन को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिले के कॉलेजों व प्लस टू विद्यालयों को नामांकन के लिए सीटों का निर्धारण कर दिया है. इस बार जिले में कला, विज्ञान, वाणिज्य के साथ एग्रीकल्चर में भी रिक्त सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 7:13 AM

छपरा : जिले के सभी इंटर कॉलेजों व प्लस टू विद्यालयों में नामांकन को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिले के कॉलेजों व प्लस टू विद्यालयों को नामांकन के लिए सीटों का निर्धारण कर दिया है.

इस बार जिले में कला, विज्ञान, वाणिज्य के साथ एग्रीकल्चर में भी रिक्त सीटों की संख्या निर्धारित की गयी है. जिले में निर्धारित सीट की संख्या के अनुसार इस वर्ष नामांकन को लेकर मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों को बहुत ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, क्योंकि छात्रों की अपेक्षा सीटों की संख्या अधिक है.
बोर्ड ने सारण जिले में कला, विज्ञान, वाणिज्य और एग्रीकल्चर को मिलाकर कुल 78 हजार 351 सीटों की संख्या निर्धारित की है. जिसमें कला संकाय में 32 हजार 438, विज्ञान संकाय में 35 हजार 669, वाणिज्य में 10 हजार 204 और एग्रीकल्चर में 40 सीटें नामांकन के लिए निर्धारित की गयी हैं.
सारण जिले में मैट्रिक में कुल 54 हजार 596 छात्र-छात्राएं उतीर्ण हुए हैं. जिनमें 23 हजार 161 छात्र और 31 हजार 435 छात्राएं शामिल हैं. ऐसे में सीटों की संख्या अधिक होने के कारण नामांकन को लेकर ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं रहेगी. जिला स्कूल में 40 सीटों पर पहली बार एग्रीकल्चर विषय में नामांकन होगा.
कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में शुरू हुई तैयारियां : इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सीटों की संख्या जारी होने के बाद कॉलेजों में नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
बोर्ड ने कॉलेजों की सूची के साथ वेबसाइट पर विषयवार सीटों की संख्या अपलोड की है. 22 अप्रैल तक कॉलेजों को सूची से संबंधित त्रुटि के सुधार का अवसर दिया गया था. सीट निर्धारित होने के बाद स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की भी चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गयी है. नोटिस बोर्ड पर नामांकन से जुड़ी जानकारियां प्रकाशित की जा रही हैं.
विदित हो कि सारण जिले में लगभग 250 प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में दाखिला होना है. नामांकन को लेकर शहर के राजपूत प्लस टू स्कूल, गर्ल्स प्लस टू स्कूल, जेपीएम कॉलेज, बी सेमिनरी, राजेंद्र कॉलेजिएट, राजेंद्र कॉलेज आदि में चहल-पहल बढ़ गयी है. जल्द ही नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
ओएफएसएस से आवेदन: विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष भी इंटर में नामांकन के लिये ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट के तहत आवेदन लेने का निर्णय लिया है. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के पास तीन कॉलेजों या प्लस टू स्कूल को विकल्प के रूप में चुनने का अवसर होगा. पिछली बार 20 संस्थानों को चुनने का अवसर मिला था. बोर्ड के पोर्टल पर इंटर की पढ़ाई कराने वाले कॉलेज तथा प्लस टू स्कूलों में विषयवार कोर्स और सीट की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. जल्द ही आवेदन का शेड्यूल प्रकाशित होगा.

Next Article

Exit mobile version