27 तक छपरा-वाराणसी व छपरा-लखनऊ पैसेंजर रद्द

छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार रेलखंड पर सीमित ऊंचाई के चार सव-बे का निर्माण दिनांक 25 से 27 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से 14:00 बजे से किया जाना है. इस वजह से छपरा जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों को निरस्त व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 7:17 AM

छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार रेलखंड पर सीमित ऊंचाई के चार सव-बे का निर्माण दिनांक 25 से 27 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से 14:00 बजे से किया जाना है. इस वजह से छपरा जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों को निरस्त व कुछ को शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट करने का फैसला किया गया है.

इसके तहत वाराणसी और मऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को 27 तक रद्द किया गया है. वहीं 26 अप्रैल तक छपरा से लखनऊ को जाने वाली छपरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस छपरा के बदले बलिया से ऑरिजिनेट होगी.

रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों को छपरा-बलिया के बीच रद्द किया: गाड़ी संख्या 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी दिनांक-27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 55017/55018 छपरा-मऊ-छपरा सवारी गाड़ी 27 अप्रैल तक निरस्त रहेगी.
शाॅर्ट टर्मिनेशन/ शाॅर्ट ओरिजिनेशन: गाड़ी संख्या 15053 छपरा -लखनऊ जं इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को छपरा के स्थान पर बलिया से ही ओरिजिनेट होकर चलेगी. यह गाड़ी छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 15054 लखनऊ जं-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली बलिया स्टेशन पर शाॅर्ट टर्मिनेट होगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 55013/55014 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 27 अप्रैल तक छपरा के बदले बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट

Next Article

Exit mobile version