सारण : नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो नक्सलवाद का होगा खात्मा : योगी आदित्यनाथ

सिकरहना/सुगौली/सारण : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिकरहना के ढाका उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा प्रत्याशी रमा देवी, सुगौली के एसपीएन कॉलेज के प्रांगण में संजय जायसवाल व सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के कोल्हुआ खेल मैदान में जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के पक्ष में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 6:29 AM
सिकरहना/सुगौली/सारण : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिकरहना के ढाका उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा प्रत्याशी रमा देवी, सुगौली के एसपीएन कॉलेज के प्रांगण में संजय जायसवाल व सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के कोल्हुआ खेल मैदान में जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के पक्ष में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती.
55 वर्षों में जो कार्य नहीं हुआ उसको पांच वर्षों में मोदी जी ने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ गरीबों को पीएम आवास योजना, चार करोड़ गरीबों के घर बिजली, सात करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन, 9.5 करोड़ गरीबों के घर शौचालय का निर्माण, 12.5 किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ मोदी सरकार ने दिया है.
पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए उनका बदला सेना ने बालाकोट में घुस कर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी को फिर एक बार पीएम बनने दीजिए देश से आतंकवाद व नक्सलवाद विदा हो जायेंगे. कांग्रेस व महागठबंधन से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ये लोग सेना के अधिकार व देशद्रोह कानून को समाप्त करने की बात कह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करनेवाले हैं.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने में जुटी है, जिससे हर प्रदेश के लोगों को उनके प्रदेश में ही रोजगार की व्यवस्था कर पलायन को रोका जाये.

Next Article

Exit mobile version