ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मचा कोहराम
हाजीपुर/ गोरौल : हाजीपुर -मुजफ्फरपुर रेल खंड के गोरौल स्टेशन के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के […]
हाजीपुर/ गोरौल : हाजीपुर -मुजफ्फरपुर रेल खंड के गोरौल स्टेशन के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए गोरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद उस बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया.
जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मृतक निखिल कुमार (24) सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुर क्वारी गांव निवासी राज कपूर सिंह का पुत्र था.परिजनों ने बताया कि निखिल कुछ महीने पहले ही वह गुजरात से अपने घर आया था.
गोरौल थाना क्षेत्र स्थित एक केक फैक्ट्री में काम करता था. सोमवार को ट्रेन से घर लौटने के क्रम में गोरौल स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच कर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.
इधर मृतक के घर पर मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के पिता और घर के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अपने पुत्र का शव देख कर मृतक के पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.