इंटर में एडमिशन के लिए हो रही ऑनलाइन अप्लाइ
छपरा : जिले के सभी इंटर कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ हो रहा है. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं 11 मई तक ओएफएसएस के अंतर्गत www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष भी इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन फैसिलेशन सिस्टम फॉर […]
छपरा : जिले के सभी इंटर कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ हो रहा है. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं 11 मई तक ओएफएसएस के अंतर्गत www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष भी इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन फैसिलेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट के तहत आवेदन लेने का निर्णय लिया है.
मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए जिला डीआरसीसीएस केंद्र, वसुधा केंद्र तथा किसी भी साइबर कैफे से अप्लाइ कर सकते हैं. कई प्रमुख कॉलेजों में नामांकन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां छात्रों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है.
नामांकन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शहर के विभिन्न कॉलेजों में चहल-पहल बढ़ गयी है. सारण जिले में इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य और एग्रीकल्चर को मिलाकर कुल 78,351 सीटों की संख्या निर्धारित की गयी है. इसमें कला संकाय में 32,438 विज्ञान संकाय में 35,669 वाणिज्य में 10,204 और एग्रीकल्चर में 40 सीटें उपलब्ध हैं.
छात्रों को अधिकतम 20 विकल्प चुनने का अवसर : ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के पास कम से कम पांच और अधिकतम 20 कॉलेजों या प्लस टू स्कूल को विकल्प के रूप में चुनने का अवसर होगा.
बोर्ड के पोर्टल पर इंटर की पढ़ाई कराने वाले कॉलेज तथा प्लस टू स्कूलों में विषयवार कोर्स तथा सीट की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. आवेदन करते समय छात्रों को एक कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. आवेदन करने के लिए एक ही इ-मेल और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
ओएफएसएस की वेबसाइट पर एक बार अप्लाइ करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता. आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क 300 देना होगा. इ-चालान के माध्यम से शुल्क दिया जा सकता है जिसकी जानकारी वेबसाइट पर 48 से 72 घंटे बाद अपडेट हो जायेगी. आवेदन के साथ छात्रों को मैट्रिक का अंकपत्र, प्रवेश पत्र, प्रमाणपत्र, कलर फोटो आदि जरूरी कागजात की कॉपी भी अपलोड करनी होगी.