रिजल्ट आने के बाद छात्रों में दिखी खुशी की लहर
छपरा : गुरुवार को सीबीएसइ ने 12वीं का नतीजा घोषित कर दिया. इसमें सारण के छात्र-छात्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर प्रदर्शन किया है. अच्छे नतीजे लाने पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में भी खुशी का माहौल है. रिजल्ट निकलने के बाद […]
छपरा : गुरुवार को सीबीएसइ ने 12वीं का नतीजा घोषित कर दिया. इसमें सारण के छात्र-छात्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर प्रदर्शन किया है. अच्छे नतीजे लाने पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में भी खुशी का माहौल है. रिजल्ट निकलने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी.
अवंती क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
इसमें छपरा के अवंती क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में अवंती क्लासेज की छात्रा आस्था नारायण ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर संस्था का नाम रोशन किया है.
आस्था को केमेस्ट्री में 95 अंक, इंग्लिश में 90 अंक मिले है. वही संस्था के छात्र अजीत कुमार को 74.8प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं. इसके अलावा मोहम्मद वसीम को 72.2 प्रतिशत, सृष्टि स्वधा को 76 प्रतिशत, साथ ही मोहम्मद जुनैद को 60.8 प्रतिशत, अंक मिले हैं. वहीं बायोलॉजी में आराध्य वर्मा ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
आराध्या को फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93 और बायोलॉजी में 95 अंक अर्जित हुए हैं. इसके अलावा हीना परवीन को 71 प्रतिशत, वर्षा रानी को 81 प्रतिशत, प्रतीक कुमार को 80 प्रतिशत, कुमारी ज्योति को प्रतिशत व सना प्रवीण को 78 प्रतिशत अंक मिले हैं. छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के प्रबंधक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.
प्रोफेसर बनना चाहती है गणित टॉपर आभा : प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शैलेश कुमार तथा गृहिणी शकुंतला कुमारी की पुत्री आभा रानी का सपना कॉलेज टीचर बनने का है. उन्होंने कहा कि वे लगातार बेहतर अध्ययन करने के लिए बेहतर संस्थान में नामांकन करायेंगी.
डॉक्टर बनना चाहता है बायलॉजी टॉपर मनीष : छपरा शहर के सामान्य व्यवसायी सुनील कुमार तथा प्रभावती देवी के पुत्र मनीष कुमार मेडिकल की पढ़ाई कर चिकित्सक बनना चाहते हैं. उनका कहना है कि संस्थान के शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम के बल पर बॉयलॉजी, फिजिक्स तथा केमिस्ट्री में 95 फीसदी अंक मिले हैं. वे लगातार नीट की तैयारी में लगे हैं.