तरैया : परसा थाना क्षेत्र के शोभे परसा गांव में एक विवाहिता को दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में परसा थाना क्षेत्र के शोभे परसा निवासी मदन राम की पत्नी प्रमिला देवी ने अपने पति समेत पांच पर दहेज प्रताड़ना का एक कोर्ट परिवाद के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है,
Advertisement
दहेज के लिए प्रताड़ित कर निकाला
तरैया : परसा थाना क्षेत्र के शोभे परसा गांव में एक विवाहिता को दहेज में एक लाख रुपये नहीं मिलने पर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में परसा थाना क्षेत्र के शोभे परसा निवासी मदन राम की पत्नी प्रमिला देवी ने अपने पति समेत पांच पर दहेज प्रताड़ना […]
जिसमें कहा गया है कि हिंदू रीति-रिवाज के साथ मदन राम के साथ तीन दिसंबर, 2016 को तरैया थाना क्षेत्र के हरपुर फरीदन गांव में शादी संपन्न हुई. मेरे पिता द्वारा एक लाख रुपये, बर्तन-गहने उपहार स्वरूप वर पक्ष को दिये गये. उसके बाद भी वर पक्ष वाले बाइक के लिए दबाव बनाने लगे.
बाइक नहीं मिलने पर विदाई कराने से इन्कार करने लगे, तो कर्ज लेकर पिता ने 60 हजार रुपये वर पक्ष को दिये. शादी के बाद जब ससुराल पहुंची तो सभी परिजन ताना देने लगे तथा रोजगार के नाम पर एक लाख रुपये व दहेज की शेष राशि की मांग करने लगे. मैं अपनी प्रतिष्ठा की लाज रखते हुए ससुराल में ही ताना सुनती रही.
इसी बीच 2017 के अंत में एक पुत्री पैदा हुई लेकिन उचित देखभाल के अभाव में उसकी मृत्यु हो गयी. पुत्री पैदा होने के बाद पति मदन राम, शामनाथ राम, योगेंद्र राम, सुकांति देवी, काजल कुमारी सभी परिजन फिर प्रताड़ित करने लगे. पिता मिलने गये, तो मिलने नहीं दिया गया और गाली-गलौज करने लगे. ससुराल वालों ने मिलकर मारपीट कर गहने लेकर घर से निकाल दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement