छपरा : मां के सामने छह वर्षीय बालक डूबा
डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज तिवारी घाट पर कपड़े साफ कर रही मां के सामने ही छह वर्षीय एक बच्चे की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृत बच्चा डोरीगंज चिरांद के तिवारी घाट निवासी बब्बन महतो का छह वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार था. घटना की […]
डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज तिवारी घाट पर कपड़े साफ कर रही मां के सामने ही छह वर्षीय एक बच्चे की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृत बच्चा डोरीगंज चिरांद के तिवारी घाट निवासी बब्बन महतो का छह वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार था. घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ पंकज कुमार तथा डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में गोताखोरों के द्वारा पानी में शव की तलाश जारी थी, किंतु लगातार प्रयास के बावजूद गोताखोर शव बरामद करने में असफल रहे.