कड़ी धूप में जाम में फंसकर झुलसते दिखे हजारों यात्री

दिघवारा : छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मंगलवार को दिघवारा पश्चिमी ढाले के समीप कड़ी धूप में लगे घंटों भीषण जाम से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह से दोपहर तक यात्री जाम से कराहते नजर आये. वहीं जाम में हजारों वाहन फंसे नजर आये और गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगती नजर आयीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 12:32 AM

दिघवारा : छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मंगलवार को दिघवारा पश्चिमी ढाले के समीप कड़ी धूप में लगे घंटों भीषण जाम से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह से दोपहर तक यात्री जाम से कराहते नजर आये. वहीं जाम में हजारों वाहन फंसे नजर आये और गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगती नजर आयीं. गर्मी की तपिश को झेलने में नाकामयाब रहे कई यात्री चक्कर खाकर गिर गये, जिससे कई बार अफरातफरी की स्थिति बन गयी.

उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह संभाला. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप एक ट्रक की सुबह में खराब हो जाने से वनवे की स्थिति उत्पन्न हुई जिससे उत्पन्न जाम में सैकड़ों वाहन फंसे दिखे. वहीं रेलवे ढाले के दोनों छोर पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयीं. रेलवे ढाले के दोनों छोरों पर जाम की ऐसी स्थिति बनी कि एक छोटा वाहन निकालना भी किसी के लिए मुश्किल हो रहा था.
हर जगह जाम में फंसे यात्रियों का बुरा हाल होता दिखा. भीषण गर्मी में इस जाम ने हर किसी को रुलाया एवं लोग वैकल्पिक रास्तों के सहारे अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गये. हालांकि जाम को छुड़ाने में प्रशासन ने भी काफी प्रयास किया, मगर सुबह से दोपहर तक जाम लगने का सिलसिला अनवरत जारी रहा.
कई बार तो नियम के विरुद्ध ओवरटेकिंग होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई.चालकों द्वारा आगे बढ़ने की होड़ ने जाम की स्थिति को और भी भयावह बनाया, जिस कारण जाम में फंसे यात्री कभी लचर सिस्टम को, तो कभी अपनी किस्मत को कोसते दिखे.
पश्चिमी रेलवे ढाले के पास अवस्थित आढ़तों के कारण भी हर दिन लगता है महाजाम : छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा पश्चिमी ढाले के समीप लगभग एक दर्जन आढ़त अवस्थित हैं जहां सब्जियों की खरीद-बिक्री होती है. दिघवारा के अकिलपुर दियारा समेत दरियापुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से वाहनों पर लादकर सब्जियों को इन आढ़तों तक पहुंचाया जाता है.
इन दिनों सभी आढ़तों में सुबह से ही सब्जियों का आना शुरू हो जाता है. ऐसे सब्जी लदे वाहन चालक सड़क पर ही सब्जियों को लोड व अनलोड करना शुरू कर देते हैं, जिससे देखते-ही-देखते सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं जाम भयावह रूप धारण कर लेता है. दिघवारा ढाले से लेकर खादी भंडार तक गाड़ियां हर दिन चींटी की माफिक सरकती देखी जाती है.
रेलवे ढाला भी बराबर बंद रहने से विकराल हो जाती है जाम की स्थिति
सोनपुर-छपरा रेलखंड के काफी व्यस्त रहने व ट्रेनों के ज्यादा आवागमन के चलते दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला बराबर लंबे समय तक बंद रहता है. इससे देखते ही देखते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसमें फंसकर यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है. जाम में फंसने के बाद स्कूली बच्चों को गर्मी में तपना पड़ता है.
वाहन पार्किंग की जगह नहीं, सड़क किनारे बेतरतीब से वाहन पार्किंग करते हैं लोग
दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले के पास नगर पंचायत द्वारा वाहनों की पार्किंग की कोई जगह नहीं है. इसका नतीजा है कि बैंकों समेत अन्य सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करने पहुंचने वाले लोग सड़क किनारे गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग कर देते हैं, जो बाद में जाम की मूल वजह बनता है. लोगों की मांग है कि रेलवे क्राॅसिंग के पास पार्किंग बनाने व ढाले के पास ओवरब्रिज बनने से जाम से स्थायी निजात मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version