पानापुर : थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोले में अगलगी की घटना में सगे भाई-बहन की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों एवं सगे संबंधियों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं.
Advertisement
दो बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम
पानापुर : थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोले में अगलगी की घटना में सगे भाई-बहन की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों एवं सगे संबंधियों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखें नम हो जा […]
लोगों का कहना था कि कुदरत की यह कैसी मार पड़ी कि एक साथ घर का चिराग ही बुझ गया. मृत दोनों भाई-बहन अपने माता पिता की वही दो संतानें थीं. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल दंपती को अपने नौनिहालों की मौत की भी जानकारी नहीं है. पीएचसी पानापुर से जब दोनों को छपरा रेफर किया जा रहा था, तो दोनों अपने बच्चों को खोज रहे थे.
पीएचसी में परिजन उन्हें झूठी दिलासा दे रहे थे कि दोनों सही सलामत हैं. पीएचसी प्रभारी जेए गोस्वामी ने बताया कि घायल रेखा देवी तीन माह की गर्भवती हैं, इसलिए उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इसी कारण मृत बच्चों के शव को अन्य गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही युवराज सुधीर सिंह पीएचसी पानापुर पहुंचे एवं घायल दंपती से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement