सारण : घर में लगी आग, झुलसने से भाई-बहन की गयी जान

पानापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोले में मंगलवार की दोपहर घर में आग लगने से भाई-बहन की झुलसने से मौत हो गयी.इस घटना में माता-पिता भी गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे धेनुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 8:41 AM
पानापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोले में मंगलवार की दोपहर घर में आग लगने से भाई-बहन की झुलसने से मौत हो गयी.इस घटना में माता-पिता भी गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे धेनुकी मनिया टोला निवासी टीमल नट के झोंपड़ीनुमा घर में फेंके गये राख से निकली चिनगारी से आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज पछुआ हवा के कारण घर के सदस्यों को संभलने का जरा-सा भी मौका नहीं मिला. इस घटना में टीमल नट व उनकी पत्नी रेखा देवी गंभीर रूप से झुलस गये. वहीं, उनके पांच वर्षीय पुत्र आशिक व सात वर्षीया पुत्री नंदिनी की झुलसकर मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version