नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
छपरा : जिला समाहरणालय में अनुसेवियों के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जनों बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी किये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी निवासी अमर कुमार चौबे ने दाखिल कराया है. इसमें नगर थाना क्षेत्र के […]
छपरा : जिला समाहरणालय में अनुसेवियों के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जनों बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी किये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी निवासी अमर कुमार चौबे ने दाखिल कराया है.
इसमें नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी सैयद मोहम्मद नजमी और पत्नी आफसा खातून को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि दोनों अभियुक्तों ने नवंबर, 2017 में उसके पुत्र अतुल कुमार समेत 34 बेरोजगार युवकों से प्रति युवक एक लाख रुपये के हिसाब से 34 लाख रुपये यह भरोसा देकर लिये कि वरीय पदाधिकारी से बात हो गयी है. 10 दिनों में आपलोगों की नौकरी लग जायेगी.
जब 6 जून, 2018 को अनुसेवियों के पद पर बहाली हो गयी, तब सभी ने अपने अपने रुपये वापस करने का दबाव बनाया. काफी दबाव बनाने पर आरोपित ने 4 दिसंबर, 2018 को उनके और पुत्र अतुल के नाम से तीन-तीन लाख रुपये तथा पत्नी मीरा चौबे के नाम पर सवा दो लाख रुपये का चेक दिया, जो खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण बाउंस हो गया. सीजेएम ने इस मामले को जांच व कार्रवाई के लिए एसीजेएम ग्यारह के कोर्ट में भेजी है.