आग से मलबे में तब्दील हुए चार घर
बनियापुर : अंचल क्षेत्र के कन्हैली मनोहर वार्ड नंबर 11 में आग लगने से चार घर जल कर मलबे में तब्दील हो गये. घटना से पीड़ित लोगों में अमर महतो, प्रेम महतो, अर्जुन महतो एवं सुनील महतो हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अमर महतो के मकान के एक कोने से आग […]
बनियापुर : अंचल क्षेत्र के कन्हैली मनोहर वार्ड नंबर 11 में आग लगने से चार घर जल कर मलबे में तब्दील हो गये. घटना से पीड़ित लोगों में अमर महतो, प्रेम महतो, अर्जुन महतो एवं सुनील महतो हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अमर महतो के मकान के एक कोने से आग की लपटें उठने लगीं.
सूचना पर जुटे आस-पड़ोस के लोग जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक तेज पछुआ हवा के चलते आग ने विकराल रूप धर एक-एक कर तीन अन्य मकान को भी अपनी चपेट में ले मलबे में तब्दील कर दिया. ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद भी आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका.
अग्निशमन वाहन पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की घटना से पूरे मुहल्ले में घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना से मकान के अंदर रखे अन्न, वस्त्र, नकद, बर्तन सहित सभी आवश्यक सामान जल कर राख में तब्दील हो गये.
पीड़ित परिवार इस तपिश भरी गर्मी में खुले आसमान में रहने को विवश हैं. वहीं दो जून की रोटी के लिए आस-पड़ोस के लोगों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दी, मगर समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवारों को किसी तरह की सहायता उपलब्ध नहीं होने से पीड़ित परिवारों सहित आस-पड़ोस के लोगों में आक्रोश व्याप्त था.