मदर डे : लाठी के सहारे चलने वाली मां को हरियाणवी स्टाइल में बाइक पर बैठा कर वोट दिलवाने पहुंचा पुत्र

छपरा:बिहार के छपरामें इसुआपुर प्रखंड के सलेमपुर की बूथ संख्या 188 पर लाठी के सहारे चलने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरियाणवी स्टाइल में बाइक से बेटे के संग मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. पुत्र अशोक साह ने मदर डे केअवसर परमतदानकरने के लिएअपनी मांको मदद देकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 8:43 PM

छपरा:बिहार के छपरामें इसुआपुर प्रखंड के सलेमपुर की बूथ संख्या 188 पर लाठी के सहारे चलने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरियाणवी स्टाइल में बाइक से बेटे के संग मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची. पुत्र अशोक साह ने मदर डे केअवसर परमतदानकरने के लिएअपनी मांको मदद देकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बूथ तक बाइक से लेकर पहुंचे थे. अशोक ने बताया कि पहले हम दिल्ली हरियाणा में कमाते थे, लेकिन अब ऑटो खरीद लिया हूं. जिससे यही ऑटो भाड़ा पर चलाते है. जिससे जीवन यापन के साथ मेरी बुजुर्ग मां का सेवा भी हो जाता है.

अशोक ने कहा, आज लोकतंत्र के महापर्व और मदर डे पर मां की मदद करने का अवसर मिला है. इसलिए फर्ज भी निभा कर जीवन को कृतार्थ कर रहा हूं. ज्ञात हो कि इस परिवार के घर से दो किलोमीटर दूर बूथ है. जहां पर लाठी के सहारे बुजुर्ग व अस्वस्थ महिला नहीं जा पाती, इसलिए बेटा ने बाइक से मां को बूथ पर ले गया और लोकतंत्र के पर्व के उत्साह को फीका नहीं होने दिया.

Next Article

Exit mobile version