हादसों को न्योता दे रहे बिजली के जर्जर तार

छपरा : शहर के आधे से ज्यादा व्यस्ततम बाजारों और रिहाइशी मुहल्लों में बिजली के तार काफी जर्जर अवस्था में हैं. गर्मी में शॉर्ट सर्किट की संभावना बनी रहती है. ऐसे में अगर समय रहते इन इलाकों के जर्जर तारों को नहीं हटाया गया और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, तो कभी न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 7:46 AM

छपरा : शहर के आधे से ज्यादा व्यस्ततम बाजारों और रिहाइशी मुहल्लों में बिजली के तार काफी जर्जर अवस्था में हैं. गर्मी में शॉर्ट सर्किट की संभावना बनी रहती है. ऐसे में अगर समय रहते इन इलाकों के जर्जर तारों को नहीं हटाया गया और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, तो कभी न कभी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है.

शहर के साहेबगंज, सरकारी बाजार, हथुआ मार्केट, पुरानी गुड़हट्टी, सोनारपट्टी, मौना, श्रीनंदन पथ, गुदरी बाजार आदि दर्जनों ऐसे रिहाइशी इलाके हैं, जहां बिजली के जर्जर और एक-दूसरे में उलझे हुए तार हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. इन इलाकों में सैकड़ों दुकानें हैं तथा कई शोरूम और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी हैं. वहीं कुछ कोचिंग संस्थान तथा गोदाम भी मौजूद हैं. बिजली के इन जर्जर तारों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
दवा और कपड़ा मंडी में बना हुआ है खतरा : शहर के श्रीनंदन पथ स्थित दवा मंडी में विभिन्न दुकानों में लाखों करोड़ों की दवा स्टॉक में रहती है. इस मंडी की चारों तरफ बिजली की वायरिंग काफी पुरानी हो चुकी है. जर्जर हालत में लगे इन तारों से कभी भी शॉर्ट सर्किट की संभावना बनी रहती है, जिससे दुकानदार अपने गोदाम में रखे स्टॉक की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं.
इस बाबत कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया है पर विभाग का रवैया नयी वायरिंग कराने के प्रति उदासीन बना हुआ है. वहीं शहर के साहेबगंज में बड़ा कपड़ा बाजार है. इस बाजार में अधिकतर जगह बिजली के जर्जर तार लटके रहते हैं. कुछ दिन पहले सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारियों को जर्जर तारों को हटाने का निर्देश दिया था लेकिन अबतक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ.
क्या कहते हैं डीएम
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश जारी किया जा चुका है. पुराने जर्जर तारों को हर हाल में हटाया जायेगा. मेंटेनेंस के कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण
पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
शहर के बाजारों व रिहाइशी इलाकों में शॉर्ट सर्किट के कारण पहले भी अगलगी की घटनाएं हो चुकी हैं. इस साल साहेबगंज पुरानी गुड़हट्टी, सलेमपुर, मौना आदि बाजारों में बिजली के जर्जर तारों के कारण दुकानों में आग लगने की दो तीन घटनाएं सामने आयीं. इसके बाद भी इन तारों को हटाने का प्रयास नहीं किया जाता है. तेज आंधी या बारिश के समय यहां जर्जर तारों से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
इसके अलावा विसर्जन जुलूस के समय भी जर्जर तारों की वजह से कई बार बिजली विभाग को दिन भर पावर कट करना पड़ता है. महाशिवरात्रि, रामनवमी और मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के कारण सुबह से शाम तक बिजली की सप्लाइ बंद कर दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version