छपरा : बीसीए रेगुलर डिग्री स्नातक के लिए नामांकन शुरू

छपरा : मौना पकड़ी स्थित विद्या विहार कॉलेज में बीसीए स्नातक रेगुलर डिग्री के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इसके तहत 12वीं पास छात्र सत्र 2019-22 के लिए एडमिशन लेने पहुंच रहे हैं. इस कोर्स के लिए 60 सीटों पर नामांकन होना है. नामांकन को लेकर कॉलेज में हर रोज छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 7:37 AM

छपरा : मौना पकड़ी स्थित विद्या विहार कॉलेज में बीसीए स्नातक रेगुलर डिग्री के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इसके तहत 12वीं पास छात्र सत्र 2019-22 के लिए एडमिशन लेने पहुंच रहे हैं. इस कोर्स के लिए 60 सीटों पर नामांकन होना है. नामांकन को लेकर कॉलेज में हर रोज छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रह रही है.

निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने बताया कि छपरा में विद्या विहार कॉलेज के अलावा कहीं भी प्रोफेशनल कोर्स रेगुलर डिग्री में एडमिशन नहीं होता है. एडमिशन को लेकर प्रक्रिया चल रही है.

छात्र कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं. छपरा के विद्या विहार कॉलेज को मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी, पटना से मान्यता प्राप्त है. बीसीए में रेगुलर डिग्री स्नातक कर के छात्र आइटी के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. बड़े शहरों में इसकी काफी मांग होती है. यही नहीं कॉलेज में इसके लिए रेगुलर क्लास में चलाये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version