सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा रही बाधित, मरीज रहे परेशान

छपरा : सीवान सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ आलोक कुमार सिन्हा के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने पर सारण के चिकित्सकों ने भी आक्रोश प्रकट किया. मारपीट के विरोध में सदर अस्पताल में सोमवार को ओपीडी की सेवाएं बाधित रहीं. चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 2:17 AM

छपरा : सीवान सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ आलोक कुमार सिन्हा के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने पर सारण के चिकित्सकों ने भी आक्रोश प्रकट किया. मारपीट के विरोध में सदर अस्पताल में सोमवार को ओपीडी की सेवाएं बाधित रहीं. चिकित्सकों ने कार्य का बहिष्कार किया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर इस घटना की कड़ी निंदा की गयी. चिकित्सकों ने कहा कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं.

अगर हमारे साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जायेगा, तो बड़े स्तर पर इसका विरोध करेंगे. चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं छपरा आइएमए ने भी एक बैठक कर सीवान की इस घटना पर खेद जताया. चिकित्सकों ने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
हालांकि इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं रहीं. सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखने के लिए चिकित्सक अलर्ट दिखे. वहीं ओपीडी बंद रहने से दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. दवा, एक्सरे व जांच के लिए पहुंचे मरीज हलकान रहे. देर शाम आइएमए की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया गया. वहीं जिला प्रशासन ने चिकित्सकों से कार्य जारी रखने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version