profilePicture

सौहार्द के साथ मना त्योहार, मांगी सभी की तरक्की की दुआ

जहानाबाद नगर : रमजान का पाक महीना समाप्त होने पर बुधवार को हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों व इमामबाड़ों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की. ईद को लेकर शहर के सभी नमाज स्थलों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. नमाज के बाद बच्चे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 2:04 AM

जहानाबाद नगर : रमजान का पाक महीना समाप्त होने पर बुधवार को हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों व इमामबाड़ों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की. ईद को लेकर शहर के सभी नमाज स्थलों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. नमाज के बाद बच्चे, बूढ़े, जवान सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी.

इसके बाद खाने-पिलाने का दौर देर शाम तक चलता रहा. शहर के फिदा हुसैन मोड़ के समीप स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुसलमान भाई जुटे. नमाज के बाद स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जद यू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
फिदा हुसैन मोड़ स्थित नमाज स्थल के समीप मेले का आयोजन किया गया था. यहां चाट-पकौड़ों के दर्जनों दुकानों के साथ ही चरखे और झूले भी लगे थे. नमाज के बाद बच्चों ने झूलों और चरखों का आनंद उठाया. इधर, मखदुमपुर, मोदनगंज, घोसी, हुलासगंज, काको, रतनी-फरीदपुर सहित अन्य प्रखंडों में भी हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनायी गयी.
आप के माल में गरीबों का भी हक : ईदगाह जहानाबाद के इमाम और खतीब ने कहा कि ईद की सही खुशी तब तक नहीं मिल सकती जब तक हम गरीबों को उसमें शामिल न कर लें. उन्होंने कहा कि आप के माल में गरीबों का भी हक है. उसे अदा किये बगैर हम शबाव के हकदार नहीं बन सकते.
उन्होंने कहा कि इसमें धर्म की कैद नहीं है. ईद का त्योहार 30 रोजा रखने के इनाम के तौर पर अल्लाह ने अदा किया है. यह खुशी का त्योहार है. ऐसे में अगर आपका पड़ोसी भूखा है तो यह हमारे लिए शर्म की बात है. वहीं जामा मस्जिद, ईदगाह वाली मस्जिद, मखदुमाबाद मस्जिद आदि में भी मौलाना ने अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज की इमामत की और लोगों को संबोधित किया.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम :ईद पर्व को लेकर शहर की सुरक्षा में 43 प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. डीएम नवीन कुमार एवं एसपी मनीष खुद सुरक्षा की कमान संभाले रहे. एसडीओ निवेदिता कुमारी के साथ एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते देखे गये. ईद के अवसर पर फिदा हुसैन मोड़ स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर विशेष इंतजाम किये गये थे.
नमाजियों की भारी संख्या को देखते हुए ईदगाह के समीप से होकर गुजरने वाले पटना-गया एनएच 83 पर यातायात बंद करा दिया गया था. सुरक्षा के ख्याल से सुबह से ही गया और घोसी की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को आम्बेडकर चौक से ही दूसरे रास्ते से जाने की इजाजत दी जा रही थी. वहीं पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को काको रोड से भेजा जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version