लाइनर, तस्कर सहित चार को पुलिस ने पकड़ा

मांझी : पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब से लदी दो कार तथा लाइनर की मोटरसाइकिल जब्त कर ली. पुलिस ने तस्कर, चालक तथा लाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लाइनर पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कर्ण कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार चालक तथा तस्करों में कंकड़बाग थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 12:58 AM

मांझी : पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब से लदी दो कार तथा लाइनर की मोटरसाइकिल जब्त कर ली. पुलिस ने तस्कर, चालक तथा लाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लाइनर पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कर्ण कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार चालक तथा तस्करों में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के क्रमशः राम कुमार, प्रभात रंजन तथा वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के पहेजिया गांव के धीरज कुमार बताया जाता है.

प्रभारी थानाध्यक्ष ददन राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के मांझी के पुलिस पदाधिकारी छापेमारी कर लौटी रही थी. इसी बीच जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक संदिग्ध लगा. मोटरसाइकिल सवार को रोककर पुलिस पूछताछ कर ही रही थी की दो कार उत्तर प्रदेश की तरफ से तेजी गति से आ रही थी. तेज गति होने के कारण पुलिस को आशंका हुई. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा कर दोनों कारों को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद दोनों कार की जांच की गयी, तो दोनों गाड़ियों के अंदर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी.
गिरफ्तार तस्कर तथा लाइनर का काम कर रहे युवक ने पुलिस को बताया कि शराब उतर प्रदेश से पटना शराब ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. शराब की जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली हैं. बरामद शराब की मात्रा 390 लीटर बतायी जाती है. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच में सअनि शिव शंकर दुबे, संतोष कुमार गुप्ता, सुमन प्रसाद के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version