17 को गंगा महा आरती को लेे विभागों का िकया गया गठन

डोरीगंज (छपरा) : चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में आगामी 17 जून को आयोजित गंगा महा आरती के भव्य आयोजन की तैयारी के साथ गंगा बचाओ संकल्प समारोह कार्यक्रम को लेकर परिषद की तीसरी बैठक सोमवार को परिषद के सचिव श्री राम तिवारी के नेतृत्व में की गयी. इसमें सुरक्षा, यातायात, सफाई व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 5:46 AM

डोरीगंज (छपरा) : चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में आगामी 17 जून को आयोजित गंगा महा आरती के भव्य आयोजन की तैयारी के साथ गंगा बचाओ संकल्प समारोह कार्यक्रम को लेकर परिषद की तीसरी बैठक सोमवार को परिषद के सचिव श्री राम तिवारी के नेतृत्व में की गयी. इसमें सुरक्षा, यातायात, सफाई व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, अतिथियों के आने-जाने, रहने तथा भोजन व्यवस्था की विभागों की जवाबदेही स्वयंसेवकों को दी गयी.

इसमें कुल 10 विभाग बनाये गये. प्रत्येक विभाग में पांच-पांच सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. हर वर्ष बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर वाहन पार्किंग आदि के बीच जगह चिह्नित की गयी ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो, चूंकि आरा-छपरा पुल बन जाने के बाद बहुत से श्रद्धालु भोजपुर तथा बक्सर से भी आते हैं.
इस बार बंगाली बाबा घाट पर परिषद के सदस्यों द्वारा कलाकार मंडली के चयन में भी बदलाव किया गया है. लिये गये निर्णय के मुताबिक इस बार वाराणसी से 11 बटुक, डमरू टीम तथा भजन टीम भी आ रही है. वहीं संध्या समय नदी में नाव पर शहनाई वादन, भिखारी ठाकुर टीम द्वारा गंगा भजन देखने लायक होगा. महा आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.
इसमें जिले के अलावा अन्य प्रदेशों के भी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. बैठक में रघुनाथ सिंह, श्याम बहादुर सिंह, रासेश्वर सिंह, जजन प्रसाद यादव, मुरली मनोहर तिवारी, जय मंगल भगत, राजकिशोर प्रसाद चौरसिया, हरिमोहन कुमार, विजय जी, सुशील कुमार पांडेय, उज्ज्वल कुमार, कुमार आनंद, अभिजीत कुमार सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version