सारण : ट्रक समेत शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
मांझी : पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने ट्रकचालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस शराब तस्कर तथा लाइनर को पकड़ने के लिए छपेमारी कर रही है. पुलिस ने शराब के कारोबार में शामिल एक दर्जन कारोबारियों तथा लाइनर की भूमिका […]
मांझी : पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने ट्रकचालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस शराब तस्कर तथा लाइनर को पकड़ने के लिए छपेमारी कर रही है. पुलिस ने शराब के कारोबार में शामिल एक दर्जन कारोबारियों तथा लाइनर की भूमिका निभाने वाले लोगों की पहचान कर ली है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब लेकर एक ट्रक आ रहा है. सूचना के आधार पर बलिया मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगायी गयी. इस दौरान राजस्थान नंबर का एक ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ से आता दिखा. पुलिस ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ कर रही थी. चालक ट्रक के अंदर तेल लोड होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह कर रहा था.
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो चालक ने बड़ी मात्रा में शराब होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. शराब की बड़ी खेप हरियाणा के हिसार से वैशाली जिले के हाजीपुर में डिलिवरी देने की बात सामने आयी है. शराब हाजीपुर से 20 किलोमीटर पहले एक होटल के पास डिलिवरी देनी था. पुलिस चालक के मोबाइल का डिटेल खंगाल रही है. जब्त मोबाइल से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.