ओपीडी बंद रहने से िदन भर परेशान रहे मरीज
छपरा : आइएमए के आह्वान पर बिहार हेल्थ सोसाइटी के बैनर तले पूरे प्रदेश में सोमवार को ओपीडी सेवा बाधित रही. इसका असर छपरा में भी देखने को मिला. सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी क्लिनिक में ओपीडी सेवाएं ठप रहीं. इस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. […]
छपरा : आइएमए के आह्वान पर बिहार हेल्थ सोसाइटी के बैनर तले पूरे प्रदेश में सोमवार को ओपीडी सेवा बाधित रही. इसका असर छपरा में भी देखने को मिला. सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी क्लिनिक में ओपीडी सेवाएं ठप रहीं. इस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल में दूर-दराज से आये मरीज हलकान दिखे. रविवार को ओपीडी बंद रहता है. इस कारण सोमवार को काफी भीड़ रही. इलाज के लिए पहुंचे मरीजों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह बंगाल में हुआ है.
इस तरह सेवा बाधित करने का कोई मतलब नहीं बनता है. उधर, ओपीडी बंद होने के कारण सभी मरीज इलाज कराने आपातकालीन विभाग में आ पहुंचे. इन सभी मरीजों के आने से आपातकालीन विभाग में भी काफी भीड़ जमा हो गयी. मरीजों तथा उनके परिजनों को समझाना, वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के वश के बाहर दिख रहा था. बार-बार परिजन व सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ रही थी.
बाद में पुलिस द्वारा समझा-बुझा कर मामले को शांत किया गया और लाइन लगाकर बारी-बारी से मरीजों को दिखाने को कहा गया. मरीजों की भीड़ को देखते हुए अधीक्षक के आदेश पर एक वैकल्पिक चिकित्सक के रूप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविशंकर प्रसाद को नियुक्त कर मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर आइएमए के आह्वान पर सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित रही. हालांकि आपातकालीन, एसएनसीयू व पोस्टमार्टम सेवाएं बहाल रहीं.