महा आरती में उमड़ा जनसैलाब
डोरीगंज (छपरा) : ऊमस भरी गर्मी के बावजूद प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा को चिरांद के बंगाली बाबा घाट पर आयोजित गंगा महा आरती के इस अद्भुत भक्तिमय व मनमोहक दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम ढलते ही चिरांद के बंगाली बाबा घाट का नजारा मानो काशी […]
डोरीगंज (छपरा) : ऊमस भरी गर्मी के बावजूद प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा को चिरांद के बंगाली बाबा घाट पर आयोजित गंगा महा आरती के इस अद्भुत भक्तिमय व मनमोहक दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम ढलते ही चिरांद के बंगाली बाबा घाट का नजारा मानो काशी नगरी में तब्दील हो चुका था. इस दौरान वाराणसी से आये आचार्य राजेश कौशिक व वैदिक पुरोहितों की टीम द्वारा बंगाली बाबा घाट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर गंगा पूजन की प्रक्रिया आरंभ की गयी.
वाराणसी से आये राजेश कौशिक तथा उनकी टीम जैसे ही आरती मंच पर उपस्थित हुए हजारों श्रद्धालुओं के करताल ध्वनि से गंगा तट का शांत वातावरण अचानक गूंज उठा. इस अलौकिक भक्ति रस से सराबोर चंद्रमा की शीतल रौशनी में माता गंगा की लहरें अपनी अद्भुत छटा बिखरे रही थी. मानों बंगाली बाबा घाट पर मां गंगा साक्षात विराजमान हो चुकी हों.
जैसे-जैसे माता गंगा की आरती परवान पर चढ़ने लगी ऊमस उतनी भी बढ़ रही थी. बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह व संख्या में कोई कमी नहीं देखी गयी. वहीं आरती समापन से पूर्व ही पवन देव अपने रौद्र रूप में आ गये. बावजूद श्रद्धालु डटे रहे. बारिश की बूंदें भी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल से हटा नहीं पायीं. अंत में सभी ने हर-हर महादेव, शंभु, काशी विश्वनाथ जैसे भजन गाकर संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया.