बिजली उपभोक्ताओं ने कार्यालय पर दिया धरना

मढ़ौरा : लगभग 10 दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे लेरुआ गांव के आक्रोशित उपभोक्ता मंगलवार को बिजली विभाग के प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय पर धरना पर बैठ गये. इसके कुछ समय के बाद अधिकारियों की सांत्वना के बाद आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. मिली जानकारी के अनुसार तेजपुरवां पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 5:02 AM

मढ़ौरा : लगभग 10 दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे लेरुआ गांव के आक्रोशित उपभोक्ता मंगलवार को बिजली विभाग के प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय पर धरना पर बैठ गये. इसके कुछ समय के बाद अधिकारियों की सांत्वना के बाद आक्रोशित शांत हुए.

इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. मिली जानकारी के अनुसार तेजपुरवां पंचायत के लेरुआं पांडेय टोले में विद्युत ट्रांसफॉर्मर 10 दिनों से जला हुआ है. इससे उक्त गांव व आसपास के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घर विद्युत सप्लाइ बंद हो गया. शरीर को जला देने गर्मी में जहां बिजली लोगों के लिए राहत बनी हुई है, वहीं इस गांव में बिजली की समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं.
मंगलवार को भाजपा के युवा मोर्चा के नेता व परशुराम सेवा सीमित के उपाध्यक्ष आदित्य स्वरूप के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठ गये. उनकी समस्या का जब तक कोई समाधान नहीं होगा, धरना से नहीं उठेंगे. बाद में विद्युत विभाग के सहायक देवेंद्र राम के द्वारा ग्रामीणों को मंगलवार की शाम तक ट्रांसफॉर्मर बदलने की आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. धरना में अंवारी पंचायत के वार्ड सदस्य मैनुद्दीन अंसारी, विकास तिवारी, अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version