जीना तेरी गली में से एक बार फिर आयी छपरा की वैष्णवी

छपरा : साईं फिल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ आगामी 17 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में असरदार किरदार निभानेवाली वैष्णवी छपरा से है और पूरब की यह बेटी इस फिल्म के चलते एक बार फिर चर्चाओं में है. निर्देशक राजकुमार आर पांडेय एवं सीपीआइ मूवीज के सुजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

छपरा : साईं फिल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ आगामी 17 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में असरदार किरदार निभानेवाली वैष्णवी छपरा से है और पूरब की यह बेटी इस फिल्म के चलते एक बार फिर चर्चाओं में है.

निर्देशक राजकुमार आर पांडेय एवं सीपीआइ मूवीज के सुजीत तिवारी द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी पूरब की बेटी फिल्म जगत में काफी सुर्खियां बटोर रही है. प्रेम की अवधारणा पर आधारित इस फिल्म में वैष्णवी के अभिनय क्षमता की सर्वत्र सराहना हो रही है.

फिल्म रिलीज होने के पूर्व ही उसकी प्रतिभा के बारे में लोग यह कहने लगे हैं कि वैष्णवी में उच्च कोटि की अभिनय क्षमता है, जो उसे काफी आगे ले जायेगी.यह फिल्म मई में भोजपुरी पट्टी में रिलीज होनी है. वैष्णवी की मानें, तो फिल्म रिलीज के साथ ही धूम मचा देगी. इस फिल्म के गीतकार प्यारेलाल कवि, विपिन बहार, मनोज मतलबी, कृष्णा बेदर्दी, संगीतकार राजकुमार पांडेय, छायांकन फिरोज खान, नृत्य पप्पू खान, कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता व लेखक संतोष मिश्र हैं.

* वैष्णवी की अभिनय क्षमता की सर्वत्र हो रही सराहना

Next Article

Exit mobile version